UP Police: यूपी के 161 पुलिसकर्मी ड्यूटी से अचानक हुए गायब, विभाग में हड़कंप
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 161 पुलिसकर्मी लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर हैं, जिनमें कुछ पुलिसकर्मी तो कुछ दिनों से और कुछ तीन से छह महीने से अनुपस्थित हैं। इन लापता कर्मियों के बारे में विभाग ने बार-बार नोटिस भेजकर पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। विभाग अब इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बना रहा है और इस मामले में पुलिस मुख्यालय को विस्तृत रिपोर्ट भेज दी गई है।