

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में रविवार रात एक नशे में धुत युवक ने गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर चाकू और लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दारोगा और सिपाही घायल हो गए, जिन्हें एम्स गोरखपुर में भर्ती कराया गया है।
थाना खोराबार
Gorakhpur: खोराबार थाना क्षेत्र में रविवार देर रात नशे में धुत्त एक युवक ने गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडे से शुरू हुआ विवाद चाकू चलाने तक पहुंच गया, जिसमें खोराबार थाने के दारोगा अनूप कुमार सरोज और सिपाही राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले खोराबार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने एम्स गोरखपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, खोराबार थाना क्षेत्र के घुठठ टोला में रहने वाला दुर्गेश पासवान रविवार शाम सड़क पर खड़ा होकर पड़ोसियों को गाली दे रहा था। उसके हाथ में डंडा भी था और वह किसी को भी मारने के लिए दौड़ा रहा था। इसी दौरान दारोगा अनूप कुमार सरोज अपने हमराही सिपाही राजेश के साथ बाइक से गश्त करते हुए वहां पहुंचे। उन्होंने दुर्गेश को रोकने और समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह और उग्र हो गया।
गवाहों के मुताबिक, दुर्गेश को यह भ्रम हुआ कि पड़ोसियों ने ही पुलिस को बुलाया है। गुस्से में उसने पहले लाठी से हमला कर दिया और फिर अचानक चाकू निकालकर दारोगा अनूप के चेहरे और गले पर वार कर दिया। बीच-बचाव करने गए सिपाही राजेश को भी उसने लाठी से कई प्रहार कर घायल कर दिया। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं हमलावर दुर्गेश पासवान को पुलिस ने पकड़कर हिरासत में ले लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी युवक नशे में था और पहले से ही मारपीट कर रहा था। पुलिस पर चाकू से हमला करना बेहद गंभीर अपराध है, उसके खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आम लोगों का कहना है कि अगर गश्त के दौरान पुलिस न पहुंचती तो दुर्गेश अपने पड़ोसियों को भी गंभीर चोट पहुँचा सकता था। पुलिस की तत्परता से बड़ी वारदात टल गई, हालांकि दारोगा और सिपाही की हालत ने सभी को चिंतित कर दिया है।
दारोगा अनूप और सिपाही राजेश फिलहाल एम्स में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है। आरोपी दुर्गेश पासवान पुलिस हिरासत में है।