कुशीनगर: बेचा बच्चा बरामद, पुलिसकर्मी निलंबित, दो गिरफ्तार
कुशीनगर में शुक्रवार को प्रसव का बिल चुकाने के लिए एक बच्चे को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को एक बेबस बाप (Father) ने अपने नवजात और पत्नी को अस्पताल (Hospital) से छुड़ाने के लिए 20 हजार रुपये में अपने बेटे (Son) का सौदा कर दिया। मामले का संज्ञान लेकर शनिवार को ही पुलिस ने 3 वर्ष के बच्चे (Childern) को बरामद (Recovered)कर लिया है।
मामले में एक पुलिस आरक्षी (Police Constable) को निलंबित (Suspend) करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। पुलिस ने बच्चे को सकुशल परिजनों को सुपूर्द कर दिया है।
अस्पताल संचालक ने पत्नी को बनाया बंधक
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर: तालाब से बरामद बच्चे की लाश के मामले में नया मोड़, जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बरवा पट्टी क्षेत्र में एक गांव के युवक ने अस्पताल से पत्नी और नवजात को छुड़ाने के लिए अपना दो साल का बेटा बेचना पड़ा। क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में नॉर्मल प्रसव के बाद संचालक ने चार हजार रुपये मांगे। तत्काल रुपये नहीं मिलने पर प्रसूता और नवजात को बंधक बना लिया।
जानकारी के अनुसार महिला गर्भवती थी। उसके पहले से चार पुत्र और एक पुत्री है। महिला का पति बेहद गरीब है। मजदूरी कर परिवार का पेट पालता है। दो-तीन दिन पहले महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उसके पति ने गांव के ही एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती करा दिया। महिला ने बेटी को जन्म दिया। वहां की महिला चिकित्सक ने इलाज आदि पर हुए खर्च के चार हजार रुपये जमा करने को कहा। रुपये न दे पाने पर महिला और उसके बच्चे को अस्पताल डिस्चार्ज नहीं कर रहा था।
मजबूर होकर उसने अपने छोटे पुत्र को एक व्यक्ति के हाथों 20 हजार रुपये में दे दिया। चार हजार रुपये निजी अस्पताल में जमा कर पत्नी और बच्ची को घर ले गया।
यह भी पढ़ें |
UP: बलिया में छात्र को कक्षा में बंद करके घर गये शिक्षक, स्कूल की प्रधानाध्यापिका निलंबित, टीचर्स पर होगी ये कार्रवाई
घर पहुंचने पर पत्नी ने जब दो साल के बेटे को तलाशना शुरू किया तो पति की आंखें छलक उठीं और पूरी बात बताई। मामले में एक पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध मिली थी। आर्थिक तंगी से परेशान हरेश से एक महिला मिली और बेटे को गोदनामा के नाम पर 20 हजार में बेचने की बात कही।
पुलिसकर्मी ने लिए पांच हजार रुपये
जानकारी के मुताबिक, गांव में बच्चा बेचने का शोर मचा तो एक सिपाही पीड़ित के घर बाइक से पहुंचा और कार्रवाई की धौंस देकर पांच हजार रुपये लेकर चला गया। पीड़ित ने गांव वालों से शुक्रवार की शाम यह बात कही। पुलिस ने आरोपी सिपाही को सस्पैंड कर दिया है।