फरियादियों से रिश्वत लेने वाला लेखपाल सस्पेंड, तहसील प्रशासन में मचा हड़कंप

निचलौल तहसील में तैनात हल्का लेखपाल पर न्यायालय के आदेश के अनुपालन के नाम पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पीड़ित ने रिश्वत मांगने की ऑडियो रिकॉर्डिंग होने का भी दावा किया है।

Maharajganj: तहसील निचलौल में तैनात एक हल्का लेखपाल पर न्यायालय के आदेश के अनुपालन के नाम पर रिश्वत मांगने का गंभीर मामला सामने आया है। मामले की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के वार्ड नंबर-16 सरदार पटेल नगर निवासी प्रमोद कुमार चौधरी ने उपजिलाधिकारी निचलौल को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, उनके बाबा रामधनी द्वारा अपने हिस्से की भूमि के खाता बंटवारे के लिए उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता-2006 की धारा 116 के अंतर्गत तहसील न्यायालय निचलौल में वाद दाखिल किया गया था।

ये था मामला

इस वाद में न्यायालय ने 30 सितंबर 2025 को प्रारंभिक आदेश पारित करते हुए संबंधित हल्का लेखपाल को कुर्राफाट एवं रंगभेदी नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया था। आरोप है कि आदेश के अनुपालन के लिए जब 28 दिसंबर 2025 को प्रमोद कुमार ने लेखपाल से संपर्क किया तो उन्होंने चार हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

महराजगंज: बॉर्डर चेकिंग में पुलिस को धक्का देकर फरार हुआ पिकअप चालक, अवैध शराब से भरी गाड़ी जब्त

पीड़ित का कहना है कि मजबूरी में उसने 300 रुपये दे दिए और शेष राशि बाद में देने की बात कही। आर्थिक तंगी के कारण शेष रकम नहीं दे पाने पर जब वह 9 जनवरी 2026 को दोबारा लेखपाल के पास गया तो कथित तौर पर उसे अपमानित करते हुए भगा दिया गया और कार्य करने से साफ मना कर दिया गया।

शिकायतकर्ता ने लगाया ये आरोप

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित लेखपाल लंबे समय से एक ही क्षेत्र में तैनात हैं और गरीब व जरूरतमंद फरियादियों से अवैध वसूली करते रहते हैं। प्रमोद कुमार ने रिश्वत मांगने से जुड़ी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग होने का भी दावा किया है, जिसे जांच में प्रस्तुत किया गया।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 17 January 2026, 12:08 AM IST

Advertisement
Advertisement