Nainital: मजदूरों को टक्कर मारने वाले पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, ये था मामला

नैनीताल में नशे में गाड़ी चलाकर मजदूरों को टक्कर मारने वाले पुलिसकर्मी पर एसएसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी ने कहा कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों न हो। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

Nainital: जनपद में फुटपाथ पर चल रहे तीन मजदूरों को टक्कर मारने वाले पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की गई है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा है कि पुलिस में अनुशासन सबसे जरूरी है और कोई भी कर्मचारी कानून तोड़ता है तो उसे तुरंत कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल राकेश बोरा ने नशे में गाड़ी चलाते हुए तल्लीताल के फांसी गधेरा क्षेत्र में तीन लोगों को टक्कर मार दी। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कांस्टेबल को निलंबित कर दिया।

नैनीताल की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा विंटर कार्निवाल, सात दशक पुराने इतिहास की ताज़ा धड़कन

एसएसपी ने साफ कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी शराब पीकर वाहन चलाता है, अनुशासनहीन व्यवहार करता है या कानून तोड़ता है, तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह किसी भी पद पर हो, उसके खिलाफ तुरंत विभागीय कार्रवाई और कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ये था मामला

गौरतलब हो बीते दिन नैनीताल के तल्लीताल फांसी गदेरा क्षेत्र में तीन मजदूर अपने कार्यस्थल पर जा रहे थे तभी पुलिसकर्मी वाहन चालक ने इन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर जा गिरे और घायल हो गए। जिसमें से के व्यक्ति को हायर सेंटर भी रेफर किया गया।

एसएसपी ने दो टूक कहा

एसएसपी का साफ संदेश है कि कानून सभी के लिए बराबर है, चाहे वह कानून का रखवाला ही क्यों ना हो या फिर आम इंसान हो। पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी के खिलाफ तल्लीताल थाने में सही धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 26 December 2025, 8:14 PM IST