

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम जल्द ही आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। इस घरेलू सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सीरीज 10 जनवरी से शुरू होगी और सभी मुकाबले राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे।
कप्तान और उपकप्तान का ऐलान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी स्मृति मंधाना को सौंपी गई है, जबकि दीप्ति शर्मा उपकप्तान होंगी। मंधाना हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के बाद बेहतरीन फॉर्म में हैं।
खिलाड़ियों को आराम
सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर और रेनुका सिंह को आराम दिया गया है, ताकि वे आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए तैयार हो सकें।
इसके अलावा अरुंधति रेड्डी, शेफाली वर्मा और राधा यादव को भी टीम से बाहर रखा गया है।
नए चेहरों को मौका
वहीं, राघवी बीस्ट और सयाली सतघरे को टीम में जगह दी गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाली प्रतीका रावल और तनुजा कंवर ने भी अपनी जगह बनाए रखी है।
सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे 10 जनवरी को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 12 जनवरी और तीसरा 15 जनवरी को होगा। सभी मुकाबले सुबह 11 बजे से शुरू होंगे।
मंधाना के प्रदर्शन पर नजर
स्मृति मंधाना वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी-20 और वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में रहीं। उन्होंने टी-20 में 193 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 159.50 और औसत 64.33 रहा। मंधाना इस फॉर्म को आयरलैंड के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगी।
यह सीरीज भारतीय टीम के लिए नए चेहरों को आजमाने और आगामी टूर्नामेंटों के लिए टीम को तैयार करने का मौका है।
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम
टीम में स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बीस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, और सयाली सतघरे
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: