“मैं किसी से प्यार…”, शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने बताया किससे करती हैं मोहब्बत?

भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने हाल ही में पलाश मुच्छल से अलग होने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी बात साझा की। उन्होंने प्यार को लेकर भी ऐसा बयान दिया है जिससे लोगों के मन में उनके लिए सम्मान और बढ़ गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 11 December 2025, 9:31 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना बुधवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से नज़र आईं, जब उन्होंने अमेज़न संभव समिट में हिस्सा लिया। यह उनका पहला इवेंट था, जिसमें उन्होंने हाल ही में पलाश मुच्छल से अलग होने की स्थिति पर भी खुलकर बात की। मंधाना ने 7 दिसंबर को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने अलग होने की पुष्टि की थी। इस इवेंट के दौरान उन्होंने बताया कि वह किससे प्यार करती हैं?

किससे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं स्मृति

मंधाना ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में की थी और पिछले महीने वर्ल्ड कप जीतने तक के सफर को याद किया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता कि मैं सबसे ज्यादा प्यार क्रिकेट से करती हूं। भारतीय जर्सी पहनना हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है। आप अपनी सारी परेशानियां एक तरफ रख देते हैं और यह सोच आपको ज़िंदगी पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है।”

उन्होंने बचपन से ही अपने सपने और जुनून का ज़िक्र किया। उनका कहना था कि छोटे समय से ही उनका उद्देश्य था, वर्ल्ड चैंपियन बनना। इस जुनून ने उन्हें हर चुनौती का सामना करने की ताकत दी।

यह भी पढ़ें- रोहित-कोहली की मौजूदगी से क्या फर्क पड़ता है? यशस्वी ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज

महिला क्रिकेट कम्युनिटी के लिए जीत का मतलब

मंधाना ने अपनी टीम की साथी और पूर्व खिलाड़ी झूलन गोस्वामी का ज़िक्र करते हुए कहा कि वे सच में उनकी जीत का हिस्सा बनना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने टूर्नामेंट में सफलता हासिल की, तो उनकी आंखों में खुशी और आंसू दोनों थे। यह केवल उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं थी, बल्कि पूरी महिला क्रिकेट कम्युनिटी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था।

ड्रेसिंग रूम विवाद पर बोलीं मंधाना

हाल ही में महिला टीम के अंदर मतभेदों की खबरें सुर्खियों में थीं। इस पर मंधाना ने कहा, “मेरे लिए मतभेद कोई समस्या नहीं हैं। सबका एक ही लक्ष्य है, देश के लिए मैच जीतना। अगर हमारे बीच बातचीत और बहस नहीं होती है, तो इसका मतलब है कि हममें उतना जुनून नहीं है।” उनके विचार यह दर्शाते हैं कि टीम में संवाद और बहस केवल सकारात्मक ऊर्जा पैदा करती है और क्रिकेट के प्रदर्शन को प्रभावित करती है।

यह भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा के निशाने पर किंग कोहली का विशाल रिकॉर्ड, क्या टूटने वाला है 2016 का कीर्तिमान?

व्यक्तिगत जीवन में नई शुरुआत

मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी, जो 23 नवंबर को तय थी, रद्द कर दी गई थी। बाद में 7 दिसंबर को दोनों ने औपचारिक तौर पर अलग होने की घोषणा की। स्मृति का पब्लिक में आना इस मुश्किल दौर से आगे बढ़ने और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का संकेत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके लिए क्रिकेट ही सबसे बड़ा सहारा और समर्थन प्रणाली है, जो उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 December 2025, 9:31 AM IST