ल‍ियोनेल मेसी के लिए गजब की दीवानगी! महज एक झलक के लिए कैंसिल कर दिया हनीमून

फुटबॉल आइकन लियोनेल मेस्सी अपने GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत कोलकाता पहुंचे, जहां उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हजारों लोग एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुए, “मेस्सी, मेस्सी” के नारे लगाए। कुछ फैंस ने अपने निजी प्लान, जैसे हनीमून तक, मेस्सी को देखने के लिए रद्द कर दिए।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 December 2025, 12:47 PM IST
google-preferred

Kolkata: GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत अर्जेंटीना के फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी का भारत आगमन फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। इस दौरे की दीवानगी का आलम यह है कि एक शादीशुदा कपल ने मेसी को देखने के लिए अपना हनीमून कैंसिल कर दिया। कपल ने बताया कि 2010 से वे मेसी के फैन हैं और उनके लिए यह पल ज़िंदगी का सबसे खास मौका है।

मेसी के लिए हनीमून किया कैंसिल

मेसी के लिए फैंस ने अपने निजी जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय तक बदल दिए। पश्चिम बंगाल के एक कपल ने हाल ही में अपनी शादी की थी, लेकिन मेसी के दौरे की खबर सुनते ही उन्होंने हनीमून का प्लान कैंसिल कर दिया। महिला फैन ने कहा, "हमारी शादी पिछले शुक्रवार को हुई थी, लेकिन हमने अपना हनीमून कैंसिल कर दिया क्योंकि मेसी कोलकाता आ रहे हैं। हमारे लिए मेसी को देखना ज़्यादा ज़रूरी है। हम 2010 से उन्हें फॉलो कर रहे हैं।"

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News (@dynamitenews)

एक पुरुष फैन ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि वे पिछले 10-12 साल से मेसी के सबसे बड़े फैंस हैं। उन्होंने कहा कि वह जहां भी खेलते हैं, उनका खेल देखना उनका पैशन है। उन्होंने बताया, "हमारी शादी 5 दिसंबर को हुई थी। उसके बाद हनीमून प्लान किया गया, लेकिन मेसी के आने पर हमने उसे कैंसिल कर दिया। यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।"

यह भी पढ़ें- लियोनल मेसी से मिलकर चहक उठे शाहरुख खान, बेटे अबराम खान के चेहरे पर दिखी गजब की चमक- VIDEO

एयरपोर्ट पर कार्निवल जैसा माहौल

मेसी शनिवार सुबह 2:26 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय आगमन टर्मिनल के गेट नंबर 4 पर उपस्थित फैंस का उत्साह किसी कार्निवल से कम नहीं था। लोग मेसी को देखने के लिए एक गेट से दूसरे गेट तक भागते दिखे। बच्चों को कंधों पर उठाया गया और मोबाइल की लाइटें चमकाकर स्वागत किया गया।

सुरक्षा और VIP व्यवस्था

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम के बीच, मेसी को VIP गेट से बाहर निकाला गया और उनके होटल तक पहुंचाया गया। होटल के बाहर भी भारी भीड़ इंतजार कर रही थी। फैंस के लिए यह पल किसी सपने से कम नहीं था।

यह भी पढ़ें- गिल-सूर्या का फॉर्म बन रहा गौतम के लिए 'गंभीर' विषय, जबरिया प्रयोग से बिगड़ रहा टीम इंडिया का गेम!

GOAT टूर की शुरुआत

कोलकाता में इस भव्य स्वागत ने साबित कर दिया कि मेस्सी की लोकप्रियता भारत में कितनी गहरी है। उनके GOAT इंडिया टूर 2025 की शुरुआत शानदार माहौल में हुई, और पूरे देश के फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह एक यादगार अनुभव बन गया।

Location : 
  • Kolkata

Published : 
  • 13 December 2025, 12:47 PM IST