

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां दो बहनें 4 साल पति-पत्नी की तरह रह रही थीं, लेकिन अब दोनों बहनों की जिंदगी में तीसरे की एंट्री हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
बरेली: बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां दो बहनें बीते चार वर्षों से पति-पत्नी की तरह साथ रह रही थीं। लेकिन अब इस रिश्ते में दरार आ गई है। मामला तब गरमाया जब एक बहन दिशा, किसी युवक के प्रेम में पड़ गई और उससे विवाह करने का निर्णय ले लिया।
इस पर दूसरी बहन रोशनी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें धोखा, रुपये हड़पने, जेवरात चुराने और धमकाने की बातें शामिल हैं।
चार साल तक चला ‘पति-पत्नी’ जैसा रिश्ता
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सरिता विहार थाना क्षेत्र में रहने वाली रोशनी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। चार साल पहले उसकी रिश्ते की बुआ की बेटी दिशा दिल्ली में रोशनी के पास आकर रहने लगी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगीं। रोशनी का दावा है कि दिशा ने न सिर्फ उसके साथ एक विवाह जैसे रिश्ते की कसमें खाईं, बल्कि साथ जीने-मरने की भी बातें कीं।
दिशा ने लिया तीन लाख रुपये और ले गई जेवर
पीड़िता रोशनी का आरोप है कि दिशा ने अपने पिता की बीमारी और अन्य घरेलू जरूरतों का हवाला देते हुए चार वर्षों में करीब तीन लाख रुपये उससे लिए। इतना ही नहीं 9 मार्च को दिशा अचानक घर से मोबाइल फोन, एक सोने की अंगूठी और कुंडल लेकर अपने गांव चली गई। इसके बाद 27 मार्च को वह वापस अपनी बुआ के घर आई, लेकिन जब रोशनी ने उससे अपने पैसे और जेवर लौटाने की बात की तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया।
शिकायत करने पर धमकी
रोशनी ने बताया कि जब वह अपनी शिकायत लेकर 5 अप्रैल को थाने पहुंची तो आरोपी दिशा के परिजनों ने थाने के बाहर ही उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पुलिस उसे ही पकड़कर थाने ले गई। थाने में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे एक कोने में बैठा दिया और पानी तक नहीं पीने दिया। रोशनी का दावा है कि उसे धमकाया गया और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया।
तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने बरेली के एसएसपी को एक शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें उसने व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए हैं। इन संदेशों में दिशा और उसके परिजनों द्वारा उसे तेजाब फेंककर जलाने और जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। रोशनी ने मांग की है कि उसके साथ हुए धोखे और हिंसा की निष्पक्ष जांच की जाए और दिशा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस जांच में जुटी
एसएसपी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता द्वारा दिए गए सबूतों को संज्ञान में लिया गया है। अगर आरोप सही पाए गए तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।