Road Accident in Kanpur: कानपुर में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, 2 की मौत

यूपी के कानपुर में सड़क हादसे कम नहीं हो रहे है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 April 2025, 4:04 PM IST
google-preferred

कानपुर: जनपद के सजेती थाना अंतर्गत कानपुर सागर हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने थे।

मृतक की पहचान पौथिया निवासी दीपक व यशोदा नगर निवासी संजू के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब दस बजे कानपुर सागर हाईवे पर बाइक सवार किसी काम से कहीं जा रहे थे। यमुना पुल के पास बाइक सवारो पर डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार कुछ दूरी तक घिसट गए। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां  चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौैत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Published : 
  • 7 April 2025, 4:04 PM IST