हिंदी
IPL 2026 मिनी-ऑक्शन में 350 से ज्यादा खिलाड़ी उपलब्ध हैं, लेकिन सभी 10 टीमों के पास कुल मिलाकर सिर्फ 77 स्लॉट ही खाली हैं। ऐसे में सीमित खिलाड़ियों पर जबरदस्त बोली लगने की उम्मीद है। ये देखने लायक होगा कि कौन सी टीम सबसे बड़ी बोली लगा सकती है।
आईपीएल 2026 की नीलामी आज (Img: Internet)
Abu Dhabi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का मिनी-ऑक्शन आज, 16 दिसंबर 2025 को दोपहर 2:30 बजे अबू धाबी के प्रतिष्ठित एतिहाद एरिना में आयोजित किया जाएगा। इस ऑक्शन को लेकर क्रिकेट जगत में जबरदस्त उत्साह है, खासकर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को लेकर। मौजूदा खिलाड़ी पूल में टॉप-क्वालिटी ऑलराउंडर्स की कमी के कारण ग्रीन इस मिनी-ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बन सकते हैं।
इस मिनी-ऑक्शन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ऐसे खिलाड़ी बहुत कम हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मैच जिताने की क्षमता रखते हों। ऐसे में कैमरन ग्रीन जैसे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की मांग काफी अधिक है। फ्रेंचाइजियां ऐसे खिलाड़ियों पर बड़ी रकम खर्च करने को तैयार रहती हैं, क्योंकि ये खिलाड़ी टीम के संतुलन को मजबूती देते हैं।
IPL 2026 के इस मिनी-ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजियां हिस्सा लेंगी। कुल मिलाकर 77 खिलाड़ियों को खरीदे जाने की संभावना है। इन टीमों के पास ऑक्शन के लिए कुल 237.55 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, जो इस इवेंट को और भी रोमांचक बनाता है। कई टीमें अपनी टीम की कमियों को दूर करने के लिए रणनीतिक खरीदारी करेंगी।
इस मिनी-ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की भूमिका अपेक्षाकृत सीमित रहने की उम्मीद है। उनके पास केवल 2.75 करोड़ रुपये का पर्स बचा है। ऐसे में मुंबई मुख्य रूप से अनकैप्ड या कम बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों को खरीदने पर फोकस करेगी, ताकि टीम की गहराई बढ़ाई जा सके।
यह भी पढ़ें- रोहित-कोहली की बढ़ने वाली है परेशानी! BCCI ने खिलाड़ियों पर लागू किया नया नियम
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस मिनी-ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे के साथ उतरेंगी। उनके पास 64.30 करोड़ रुपये हैं और उन्हें कुल 13 खिलाड़ियों को खरीदना है। टीम मैनेजमेंट स्क्वॉड को लगभग नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश करेगा। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास 43.40 करोड़ रुपये हैं, जो उन्हें दूसरा सबसे बड़ा पर्स बनाता है। CSK भी अपनी टीम को संतुलित करने के लिए बड़े नामों पर दांव लगा सकती है।
मिनी-ऑक्शन को अक्सर मेगा ऑक्शन से ज्यादा दिलचस्प माना जाता है। इसकी वजह यह है कि फ्रेंचाइजियां पहले से तय जरूरतों के साथ ऑक्शन में उतरती हैं और किसी खास स्किल सेट वाले खिलाड़ी के लिए आक्रामक बोली लगाने से पीछे नहीं हटतीं। खासतौर पर तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर्स को मिनी-ऑक्शन में हमेशा भारी रकम मिली है।
कैमरन ग्रीन के अलावा, भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और वेस्टइंडीज के अनुभवी जेसन होल्डर भी इस मिनी-ऑक्शन में बड़ी बोलियां हासिल कर सकते हैं। कुल मिलाकर, IPL 2026 का यह मिनी-ऑक्शन रोमांच, रणनीति और बड़े सौदों से भरपूर रहने वाला है।