Raebareli Theft: प्राचीन राम जानकी मंदिर में चोरी से मचा हड़कंप, गांव में आक्रोश

रायबरेली जनपद के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरारा रामपुर गांव में स्थित करीब 200 वर्ष पुराने राम जानकी मंदिर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। बेखौफ चोरों ने रात के अंधेरे में मंदिर को निशाना बनाते हुए गर्भगृह से भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की प्राचीन मूर्तियां चुरा लीं।

Raebareli: रायबरेली जनपद के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरारा रामपुर गांव में स्थित करीब 200 वर्ष पुराने राम जानकी मंदिर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। बेखौफ चोरों ने रात के अंधेरे में मंदिर को निशाना बनाते हुए गर्भगृह से भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की प्राचीन मूर्तियां चुरा लीं। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

ताला तोड़कर गर्भगृह में घुसे चोर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चोरों ने मंदिर का मुख्य ताला तोड़ा और सीधे गर्भगृह में प्रवेश किया। वहां स्थापित भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की प्राचीन मूर्तियों को उखाड़कर ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि ये मूर्तियां वर्षों से मंदिर की पहचान और श्रद्धा का केंद्र थीं। उनकी अनुमानित कीमत भी काफी अधिक बताई जा रही है।

Maharajganj CDO ने गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण, कहा फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

सुबह खुला राज, मचा हड़कंप

घटना का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह पूजा-अर्चना के लिए पुजारी और ग्रामीण मंदिर पहुंचे। मंदिर का ताला टूटा देखकर सभी सन्न रह गए। अंदर जाकर देखा तो गर्भगृह खाली मिला और मूर्तियां गायब थीं। इसके बाद गांव में खबर तेजी से फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में जुट गए।

धार्मिक भावनाओं को ठेस, ग्रामीणों में रोष

मंदिर में चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में गहरा रोष है। लोगों का कहना है कि यह केवल चोरी नहीं बल्कि धार्मिक आस्था पर सीधा हमला है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और मूर्तियों की बरामदगी की मांग की है। कुछ लोगों ने बढ़ती मंदिर चोरी की घटनाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।

Rashifal 2026: जानिये साल 2026 का संपूर्ण राशिफल, हर राशि का 12 महीनों का पूरा लेखा-जोखा और सटीक भविष्यवाणी

पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू

सूचना मिलते ही डलमऊ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। साथ ही आसपास के गांवों में भी पूछताछ की जा रही है।

Bulandshahr Catch: बुलंदशहर में लिफ्ट का झांसा देकर टप्पेबाज़ी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

लगातार बढ़ रही मंदिर चोरी की घटनाएं

ग्रामीणों का कहना है कि जिले में बीते कुछ समय से मंदिरों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में प्रशासन को धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 14 December 2025, 8:08 PM IST