हिंदी
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुलावठी पुलिस ने लिफ्ट देने के बहाने राहगीरों को निशाना बनाने वाले दो शातिर टप्पेबाज़ों को गिरफ्तार कर कार्रवाई को गति दी है।
लिफ्ट के बहाने टप्पेबाज़ी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुलावठी पुलिस ने लिफ्ट देने के बहाने राहगीरों को निशाना बनाने वाले दो शातिर टप्पेबाज़ों को गिरफ्तार कर कार्रवाई को गति दी है। पुलिस की सतर्कता और तत्परता से अपराधियों पर शिकंजा कसा गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से नकदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड और अवैध चाकू बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई क्षेत्र में आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 08 दिसंबर को धौलाना अड्डे के पास दो शातिर टप्पेबाज़ राहगीर को निशाना बना रहे थे। ये दोनों युवक राहगीरों को लिफ्ट देने का बहाना बनाकर उनकी जेब और बैग में रखी कीमती वस्तुएं चुराते थे। राहगीर की सतर्कता और आसपास के लोगों की मदद से घटना की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंची।
Raebareli Snatched: डॉक्टर पर बीच रास्ते में हमला, पांच लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों की पहचान महबूब और उसके साथी के रूप में की। दोनों पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और यह इनके द्वारा की गई ऐसी कई वारदातों का हिस्सा बताए जा रहे हैं। गुलावठी पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से कुल ₹5,720 नकद, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और 2 अवैध चाकू बरामद हुए हैं।
Bulandshahr Crime: लिफ्ट के बहाने टप्पेबाज़ी करने वाले 2 शातिर गिरफ्तार। पकड़े गए महबूब के कब्जे से ₹5,720 नकद, मोबाइल, एटीएम कार्ड और 2 अवैध चाकू बरामद।
बाइट -भास्कर मिश्रा, सीओ सिकंदराबाद#Bulandshahr #PickpocketArrest #PoliceAction #CrimeAlert pic.twitter.com/yJqnm3QtZ4— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 14, 2025
सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा ने बताया कि गुलावठी पुलिस लगातार क्षेत्र में अपराधों पर कड़ी नजर रखे हुए है। लिफ्ट के बहाने टप्पेबाज़ी जैसी वारदातों को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई गई है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और मामले की पूरी जांच शुरू कर दी गई है।
क्लिनिक प्लस के विज्ञापन से धुरंधर में रणवीर सिंह की हिरोइन बनने तक का सफर; कौन हैं सारा अर्जुन
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी अजनबी व्यक्ति जो लिफ्ट या मदद का झांसा दे, उसके प्रति सतर्क रहें। संदिग्ध गतिविधि या किसी अपराध की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना को दें। पुलिस की सतर्कता और सहयोग से ही ऐसे अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है।