हिंदी
मेडिकल स्टोर बंद कर घर लौट रहे एक डॉक्टर से लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला सरेनी थाना क्षेत्र का है, जहां 3 दिसंबर को बदमाशों ने रास्ता रोककर डॉक्टर से सोने की चैन लूट ली थी।
पांच लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Raebareli: मेडिकल स्टोर बंद कर घर लौट रहे एक डॉक्टर से लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला सरेनी थाना क्षेत्र का है, जहां 3 दिसंबर को बदमाशों ने रास्ता रोककर डॉक्टर से सोने की चैन लूट ली थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी, अवैध असलहा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, 3 दिसंबर की रात सरेनी थाना क्षेत्र में डॉक्टर अपना मेडिकल स्टोर बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान सुनसान रास्ते पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अचानक उनका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने डॉक्टर को धमकाते हुए उनके गले में पहनी सोने की चैन छीन ली और मौके से फरार हो गए।
Raebareli: मेडिकल स्टोर बंद कर घर जा रहे डॉक्टर से लूट करने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तार, जेल भेजे गए। 3 दिसंबर को सरेनी थाना क्षेत्र में बाइक से रास्ता रोककर सोने की चैन लूटी गई थी।
पुलिस ने नकदी, अवैध असलहा व मोटरसाइकिल बरामद की।#RaebareliNews #LootCase #PoliceAction… pic.twitter.com/sJts4ia43h— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 14, 2025
घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर ने सरेनी थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और जांच तेज कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्थानीय मुखबिरों को भी सक्रिय किया।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली और लूट की वारदात में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने डॉक्टर से लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस के अनुसार, घटना में दो आरोपियों ने सीधे लूट को अंजाम दिया था, जबकि अन्य तीन ने उनकी मदद की थी।
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, पौड़ी में आदमखोर बाघ का अंत; ग्रामीणों में राहत की लहर
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई नकदी, अवैध असलहा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस का कहना है कि बरामद सामान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
ऑस्ट्रेलिया के बीच पर खौफनाक हमला: जश्न के बीच चली गोलियां, 8 लोगों की मौत की आशंका
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।