ऑस्ट्रेलिया के बीच पर खौफनाक हमला: जश्न के बीच चली गोलियां, 8 लोगों की मौत की आशंका

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब समुद्र किनारे हनुक्का उत्सव मना रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। इस घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत की खबर है। हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 14 December 2025, 2:48 PM IST
google-preferred

Canberra: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के प्रसिद्ध बॉन्डी बीच पर रविवार को हुई गोलीबारी की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दियासमुद्र किनारे बड़ी संख्या में लोग हनुक्का उत्सव मना रहे थे, तभी अचानक फायरिंग शुरू हो गईशुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई अन्य के घायल होने की आशंका जताई जा रही है

इलाके में दहशत का माहौल

घटना के तुरंत बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गयासोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि नॉर्थ बॉन्डी बीच पर मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ते नजररहे हैंवीडियो में गोलियों की तेज आवाजें साफ सुनाई दे रही हैं, जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई

कांग्रेस की महारैली: ‘वोट चोरी’ और चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियों के खिलाफ जोरदार आवाज़

फायरिंग करते नजर आए हमलावर

एक अन्य वीडियो में काले कपड़े पहने दो युवक सड़क पर खड़े होकर हाई पावर हथियारों से फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैंहथियार शॉटगन जैसे बताए जा रहे हैंआसपास मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आएहमले के बाद बीच पर लाशें बिखरी होने की तस्वीरों और वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने की पुष्टि

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक आधिकारिक पोस्ट के जरिए इस घटना की पुष्टि की हैउन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से लोगों से अपील की गई है कि वे बॉन्डी बीच और आसपास के इलाकों से दूर रहेंपुलिस, एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल ले जाया गया

रिटायरमेंट मैच में हारे WWE सुपरस्टार जॉन सीना, भावुक होकर फैंस के लिए किया कुछ ऐसा- देखें VIDEO

एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने करीब 50 गोलियों की आवाजें सुनने की बात कही हैइसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दीपुलिस कार्रवाई करते हुए एक हमलावर माने जा रहे व्यक्ति को गोली मार दी गई, जबकि दूसरे संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है

हालांकि, अधिकारियों ने अभी हमलावरों की पहचान और हमले के मकसद को लेकर आधिकारिक तौर पर विस्तृत जानकारी साझा नहीं की हैयह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब बॉन्डी बीच पर आमतौर पर पर्यटक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैंजांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि हमला पूर्व नियोजित था या अचानक किया गया

Location : 
  • Canberra

Published : 
  • 14 December 2025, 2:48 PM IST