रिटायरमेंट मैच में हारे WWE सुपरस्टार जॉन सीना, भावुक होकर फैंस के लिए किया कुछ ऐसा- देखें VIDEO

जॉन सीना ने गुंथर के खिलाफ हार के साथ WWE रिंग को अलविदा कह दिया। अपने आखिरी मैच में सीना पहली बार टैप आउट हुए, जिसके बाद उन्होंने रिंग में बूट्स रखकर भावुक विदाई ली। दिग्गजों की मौजूदगी और फैंस के प्यार के बीच यह पल WWE इतिहास का यादगार अंत बन गया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 14 December 2025, 2:13 PM IST
google-preferred

New Delhi: WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) के दिग्गज जॉन सीना अब रिंग में नज़र नहीं आएंगे। शनिवार को गुंथर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सीना को हार का सामना करना पड़ा, जो उनके शानदार करियर का आखिरी मैच साबित हुआ। जिसके बाद वह भावुक नजर आएं। गुंथर ने सीना को स्लीपर होल्ड में फंसाकर टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया। माना जा रहा है कि करीब 20 साल के करियर में यह पहला मौका था जब जॉन सीना किसी मैच में टैप आउट हुए।

टैप आउट का ऐतिहासिक पल

WWE में टैप आउट तब होता है जब कोई रेसलर चोट, बेहोशी या सबमिशन होल्ड के कारण मुकाबला जारी नहीं रख पाता। ऐसे महान सुपरस्टार का टैप आउट होना फैंस के लिए चौंकाने वाला था। इस पल ने साफ कर दिया कि यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि एक युग का अंत था।

मैच के बाद भावुक माहौल

मैच खत्म होते ही पूरा एरीना भावनाओं से भर गया। WWE ने जॉन सीना के करियर पर एक इमोशनल वीडियो पैकेज दिखाया, जिसमें उनकी उपलब्धियों और यादगार पलों को दर्शाया गया। इसके बाद सीना ने अपने रेसलिंग बूट्स रिंग में रख दिए, जो रिटायरमेंट का प्रतीक माना जाता है। दर्शकों की तालियों और नारों के बीच सीना ने फैंस का धन्यवाद किया और कहा कि इतने सालों तक उनका मनोरंजन करना उनके लिए सम्मान की बात रही।

दिग्गजों ने दी विदाई

इस खास मौके पर WWE के कई दिग्गज मौजूद थे। कर्ट एंगल, मार्क हेनरी और रॉब वैन डैम जैसे पूर्व प्रतिद्वंद्वी रिंगसाइड पर दिखे। WWE हॉल ऑफ फेमर्स मिशेल मैककूल और ट्रिश स्ट्रेटस भी इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनीं। द रॉक और केन समेत कई सुपरस्टार्स ने सीना को आखिरी मैच से पहले शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें- Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ फुस्सी पटाखा निकले वैभव सूर्यवंशी, बढ़ गई टीम इंडिया की चिंता

सीना बनाम गुंथर: मैच का रोमांच

मैच की शुरुआत में गुंथर का दबदबा रहा, लेकिन जॉन सीना ने फाइव नकल शफल और STF से वापसी की कोशिश की। ‘सुपर सीना’ मोड में आते हुए उन्होंने AA (एटीट्यूड एडजस्टमेंट) लगाया, मगर गुंथर ने दो काउंट पर किक आउट कर दिया। मुकाबला तेज़ होता गया और दर्शक “यू स्टिल गॉट इट” के नारे लगाने लगे। आखिरकार, गुंथर ने अपनी ताकत दिखाते हुए स्लीपर होल्ड लगाया और सीना को टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में छाएगा फुटबॉलर मेसी का जादू, थ्री-लेयर सुरक्षा के बीच PM मोदी से करेंगे मुलाकात

एक शानदार करियर की विरासत

2002 में WWE में डेब्यू करने वाले जॉन सीना ने 17 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचा। रेसलिंग के अलावा उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों और किताबों के जरिए भी अपनी पहचान बनाई। रिंग में उनका सफर भले खत्म हो गया हो, लेकिन जॉन सीना की विरासत WWE और फैंस के दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 December 2025, 2:13 PM IST