लंबे सफर का होने जा रहा अंत! WWE का आखिरी मुकाबला खेलेंगे जॉन सीना, रिटायरमेंट से पहले हुए इमोशनल
जॉन सीना अपने 23 साल लंबे WWE करियर के आखिरी मैच के लिए रिंग में उतरने जा रहे हैं। मेन इवेंट में गुंथर के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला सिर्फ एक फाइट नहीं, बल्कि सीना के करियर का फाइनल चैप्टर है। फैंस को इस ऐतिहासिक रात में शानदार मूव्स, और यादगार पलों का अनुभव होने वाला है।