क्लिनिक प्लस के विज्ञापन से धुरंधर में रणवीर सिंह की हिरोइन तक का सफर; कौन हैं सारा अर्जुन
By: Nidhi Kushwaha
Source: Instagram
रणवीर सिंह की दमदार मौजूदगी के बावजूद फिल्म धुरंधर में नजर आईं सारा अर्जुन ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
सारा अर्जुन सिर्फ 20 साल की हैं और 18 की उम्र तक करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अर्जुन भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली बाल अभिनेत्रियों में शामिल हैं।
सारा, अभिनेता राज अर्जुन की बेटी हैं, जिन्हें थलाइवी, डियर कॉमरेड और वॉचमैन जैसी फिल्मों के लिए सराहना मिल चुकी है।
सारा ने सिर्फ 21 महीने की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी और 6 साल से पहले ही 100 से ज्यादा विज्ञापनों में नजर आ चुकी थीं।
क्लिनिक प्लस,मैगी, एलआईसी और कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों ने सारा को बचपन में ही हर भारतीय घर में पहचान दिला दी।
मणिरत्नम की चर्चित पोन्नियिन सेलवन में ऐश्वर्या राय के युवा किरदार के साथ-साथ सारा अर्जुन ने एक थी डायन, जज़्बा और द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।