हिंदी
साल 2025 विदा लेने वाला है और हम सभी नये साल 2026 के स्वागत के लिए तैयार हैं। नया साल हर शख्स के लिए बेहद मायने रखता है इसलिए हम लेकर 2026 का संपूर्ण राशिफल हर राशि के लिए।
डाइनामाइट न्यूज़ ने सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ दिवाकर त्रिपाठी से की बातचीत
New Delhi: साल 2025 अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव पर हैं। पूरी दुनिया और हर शख्स नये साल के स्वागत में जुट चुका है। हर इसांन अपना भविष्य, समय का प्रवाह, गृह-नक्षत्रों का प्रभाव, घटनाक्रम समेत तमाम जीवन से जुड़ी अदृश्य चीजों को जानने की इच्छा रखता है और ज्योतिष शास्त्र हमें इन चीजों को समझने में मदद करता है। ज्योतिष में राशियों को व्यक्ति के जीवन का दर्पण माना जाता है, जिसमें भविष्य की तस्वीरें प्रतिबिंबित होती है।
नये साल में आम इंसान के जीवन की इन्हीं भविष्य की धुंधली तस्वीरों और प्रतिबिंबों को साफ करने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिए लेकर आ रहा है साल 2026 का संपूर्ण राशिफल। ‘राशिफल 2026’ में डाइनामाइट न्यूज़ के पाठकों को उनकी राशि के जुड़ी हर सटीक जानकारी मिल सकेगी।
वर्ष 2026 के संपूर्ण राशिफल को जानने और समझने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ ने सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ दिवाकर त्रिपाठी से बातचीत की।
इस बातचीत में हमने ज्योतिषाचार्य डॉ. दिवाकर त्रिपाठी से सभी 12 राशियों का वार्षिक भविष्यफल जानने की कोशिश की। हमने इसमें प्रत्येक राशि के लिए अलग-अलग रूप से संबंधित जातक से जुड़ी
करियर और नौकरी: प्रमोशन, बदलाव, नई संभावनाएँ, व्यापार और धन, निवेश, लाभ-हानि, आर्थिक स्थिरता, शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाएँ, विवाह और प्रेम जीवन, पारिवारिक और सामाजिक संबंध, स्वास्थ्य संबंधी सावधानियाँ और अनुकूल समय के बारे में विस्तार से बातचीत की।
इसके साथ ही डाइनामाइट न्यूज़ ने डॉ त्रिपाठी से प्रत्येक राशि के लिए शुभ महीने, समय, किसी समस्या की स्थिति में सावधानी, नए कार्य की शुरुआत के लिए अनुकूल समय, ग्रह गोचर और उनके प्रभाव पर भी बैतचीत की।
डाइनामाइट न्यूज़ के ‘राशिफल 2026’ में आप जान सकेंगे की यह वर्ष किन राशियों के लिए स्वर्णिम साबित होगा, किस राशि के लोगों को धैर्य और समझदारी से आगे बढ़ना होगा और उनके लिए सफलता का मूल मंत्र क्या है।
‘राशिफल 2026’ का प्रकाशन में हम सोमवार 15 दिसंबर 2025 से लगातार करते रहेंगे। जिसमें हम हर राशि का वर्षभर का संपूर्ण राशिफल बताएंगे।