त्यौहार और नववर्ष से पहले फुल एक्शन मोड में गोरखपुर पुलिस, DIG-SSP ने कसे सुरक्षा के पेंच

गोरखपुर में आगामी त्यौहारों और नववर्ष को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। DIG और SSP की संयुक्त समीक्षा बैठक में अपराध नियंत्रण, साइबर अपराध रोकथाम, महिला सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए।

Gorakhpur: आगामी त्यौहारों और नववर्ष को लेकर तैयारियों तेज हैं। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस लाइन स्थित व्हाइट हाउस सभागार कक्ष में उच्चस्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर ने संयुक्त रूप से की। बैठक में अपराध नियंत्रण, साइबर अपराध की रोकथाम और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन समीक्षा की गई।

DIG ने दिए ये निर्देश

गोष्ठी के दौरान DIG गोरखपुर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि त्यौहारों और नववर्ष के अवसर पर किसी भी प्रकार की अराजकता या कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर गश्त बढ़ाएं, संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें और खुफिया तंत्र को और मजबूत करें। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर त्वरित कार्रवाई करने और साइबर सेल को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश दिए।

स्थानीय लोग बोले ‘नो स्टेडियम’, विधायक को दो घंटे तक घेरा; अगस्त्यमुनि में तनाव चरम पर

लंबित मामलों में तेजी लाने की तैयारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि लंबित मामलों में तेजी लाई जाए और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्यौहारों के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाकों, बाजारों, धार्मिक स्थलों और प्रमुख चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही महिला सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और रात्रि गश्त को विशेष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

बैठक में साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आम जनता को जागरूक करने, ऑनलाइन ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने और शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने पर बल दिया गया। यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए ताकि त्योहारों के दौरान जाम की समस्या से आमजन को राहत मिल सके।

फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

गोष्ठी में ये रहे उपस्थित

इस महत्वपूर्ण गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक यातायात सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक के अंत में अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि जनपद में शांति, सुरक्षा और विश्वास का माहौल बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 16 December 2025, 10:29 AM IST