फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

फतेहपुर जिले के बहुआ कस्बे में बांदा-टांडा मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 16 December 2025, 9:34 AM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर जिले के बहुआ कस्बे में बांदा-टांडा मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फतेहपुर जिले के बहुआ कस्बे में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बांदा-टांडा मार्ग पर बड़ी नहर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को जानकारी दी गई।

मृतक की हुई पहचान

मृतक की पहचान बहुआ कस्बे के जवाहर नगर मोहल्ला निवासी पप्पू पुत्र छेददू (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पप्पू अपने साथी ननका पुत्र जंगलिया, निवासी शांति नगर, के साथ मोटरसाइकिल से सीधाव की ओर जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक बड़ी नहर के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे।

सोनभद्र: यूपीपीसीएल और सविदाकार की मिलीभगत पर उठे सवाल, पीडब्ल्यूडी के आदेश के बावजूद कार्य जारी

हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ननका को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पप्पू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था नहीं

स्थानीय लोगों के अनुसार, बांदा-टांडा मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। रात के समय इस मार्ग पर रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिससे हादसों का खतरा और बढ़ जाता है। लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन से सड़क सुरक्षा और स्पीड कंट्रोल को लेकर मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

पहली बार गोलगप्पा खाते ही विदेशी महिला हुई दीवानी, एक बाइट पर वायरल हुआ रिएक्शन वीडियो

पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 16 December 2025, 9:34 AM IST