DN Exclusive: गोरखपुर में भ्रष्टाचार की सड़क पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, अभियंता की चेतावनी, देखिये वीडियो
यूपी सीएम योगी के शहर गोरखपुर के खजनी ब्लॉक में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला उजागर हुआ है। मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आये दिन भ्रष्टाचारियों को चेतावनी देते रहते हैं लेकिन भ्रष्टाचार के आदि हो चुके कई ठकेदारों पर इसका खास प्रभाव देखने को नहीं मिलता। जनपद के खजनी ब्लॉक में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होता देख ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। मौके पर दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर ग्रामीणो ने सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। सहायक अभियंता ने भी ठेकदार को सख्त हिदायत दी और सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान देने को कहा।
जनता को आक्रोशित देख ठेकेदार मौके से भाग गया लेकिन जाते-जाते वह ग्रामीणो को धमकियां दे गया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: खजनी तहसील में समाधान दिवस पर खाली हाथ लौटे फरियादी
यह पूरा मामला गोरखपुर दक्षिणांचल क्षेत्र खजनी ब्लाक के नैपुरा गांव का है, जहां लिंक मार्ग का पेंटिंग मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मरम्मत कार्य रोक दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सतुआभार से नैपुरा जाने वाला लिंक मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका था, जिसकी मरम्मत व पेंटिंग का कार्य लोनिवि प्रांतीय खण्ड द्वारा किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से संस्था की तरफ से मरम्मत कार्य कराया जा रहा है, जिसकी लागत लगभग तीस लाख रुपये है।
ऐसे में ठेकेदार द्वारा इस मार्ग पर गड्ढों में गिट्टी डालकर ऊपर से मिट्टी व गिट्टी के ऊपर भस्सी के बजाय मिट्टी डाल दी गई और तारकोल भी इस्तेमाल नही किया गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया।
यह भी पढ़ें |
Murder in Gorakhpur: 24 घंटे के अंदर युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी, पांच आरोपी पुलिस गिरफ्त में
मामले को लेकर बढ़ता देख सहायक अभियंता प्रांतीय खंड रौनित सिंह ने कार्य को रोक दिया गया है ,ग्रामीण पूरा गिट्टी डालकर पेंटिंग की मांग कर रहे है।
ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए जेई को गुडवत्ता अनुसार कार्य किया जाने का आदेश दिया गया और बेहतर निर्माण की हिदायत दी गयी।