मुजफ्फरनगर में संगीत सोम बोले- अतुल प्रधान हमारा छोटा भाई, मीट ले आते…Video

मुजफ्फरनगर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के दौरान बीजेपी नेता संगीत सोम ने अतुल प्रधान के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह उनका छोटा भाई है। उन्होंने धार्मिक और राजनैतिक मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 23 January 2026, 2:25 AM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर नगर में गुरुवार को भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बड़ा और विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि अतुल प्रधान हमारा छोटा भाई है, छोटे भाइयों को सब माफ होता है। छोटे भाई बोलते रहते हैं। मीट कारोबार पर बोले कि वह वहां से मीट ले आते होंगे।

गर्व की बात है : संगीत सोम

संगीत सोम ने कहा कि यह कार्यक्रम सनातनियों के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। उन्होंने आयोजन के लिए पूर्व अध्यक्ष विजय शुक्ला और उनकी टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि पूरे मुजफ्फरनगर और देशभर के सनातनी लोग इस यात्रा का हिस्सा बनकर इसे सम्मानित कर रहे हैं।

मुजफ्फरनगर में कोहरे का कहर: सरकारी एंबुलेंस ने ठोकी गाड़ी, स्कूल जा रही 7 लड़कियां पहुंची अस्पताल

नोएडा के मुद्दे पर बोले

कार्यक्रम में संगीत सोम ने अधिकारियों की लापरवाही और नोएडा मामले में SIT जांच के मुद्दों पर भी कहा कि यह न्यायिक और प्रशासनिक मामलों का विषय है। इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने फिर से अतुल प्रधान को लेकर कहा कि छोटे भाइयों को माफ किया जाता है और वह केवल अपनी राय व्यक्त करते हैं।

मुजफ्फरनगर में लापता युवक का मिला नरकंकाल, परिजनों ने युवती के भाइयों पर दर्ज कराया मामला

गैर-हिंदू प्रवेश वर्जित

संगीत सोम ने हरिद्वार हर की पौड़ी पर गैर-हिंदू प्रवेश वर्जित के बोर्ड पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह तीर्थ नगरी है और मुस्लिम भाई भी गंगा में डुबकी लें तो अच्छा होगा। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा की यात्रा को सहयोग करें और इसे गर्व के साथ सेलिब्रेट करें। अंत में कहा कि वह इस यात्रा और कार्यक्रम का समर्थन करते रहेंगे और विजय शुक्ला और उनकी टीम के प्रयासों की प्रशंसा की।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 23 January 2026, 2:25 AM IST

Advertisement
Advertisement