हिंदी
डोईवाला केशवपुरी वार्ड नंबर 11 में टूटे पुलियों का निर्माण शुरू हो गया है। इससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में राहत मिलेगी। नगर पालिका और वार्ड सभासद के संयुक्त प्रयास से 12 छोटे-बड़े पुलियों का कार्य लगभग 7 लाख रुपये की लागत से शुरू हुआ है।
टूटी पुलिया
Dehradun: डोईवाला केशवपुरी वार्ड नंबर 11 के लोगों के लिए एक महीना परेशानी भरा रहा। वार्ड में सिंचाई नहर के ऊपर बनी पुलिया टूट गई थी। जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई थी। कई बार तो नहर का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया। टूटे पुलिया और अवरुद्ध रास्तों की वजह से स्थानीय निवासी घरों और बाजार तक जाने में कठिनाई का सामना कर रहे थे।
स्थानीय समस्याओं को देखते हुए वार्ड नंबर 11 के सभासद अमित कुमार ने नगर पालिका को पुलिया निर्माण का प्रस्ताव दिया। इसके बाद नगर पालिका ने करीब 7 लाख रुपये की लागत से 12 छोटे-बड़े पुलियों का निर्माण कार्य शुरू किया। नगर पालिका अधिकारी और श्रमिक क्षेत्र में पहुंचकर काम में जुट गए हैं।
देहरादून-पांवटा हाईवे पर खौफनाक हादसा: चलती कार जाम, पीछे से टकराई बाइक, पढ़ें पूरा अपडेट
स्थानीय निवासी सीमा देवी ने बताया कि पुलिया टूटने के कारण आवाजाही पूरी तरह अवरुद्ध हो गई थी और आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही थी। पुलिया निर्माण कार्य शुरू होने पर उन्होंने सभासद और नगर पालिका का धन्यवाद किया।
सभासद अमित कुमार ने कहा कि वार्ड नंबर 11 में छोटे-बड़े कुल 12 पुलियों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे लगभग एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी का विशेष धन्यवाद किया। अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष ने केशवपुरी में इंटर-लॉकिंग टाइल सड़क का शिलान्यास भी किया।
इस मौके पर स्थानीय निवासी सुनीता, सीमा देवी, रश्मि गोयल, रेखा, राखी, रिंकी, अरुणा सहित कई लोग मौजूद रहे। उन्होंने नगर पालिका के प्रयास की सराहना की।