Crime in Fatehpur: ग्राम प्रधान पर हमला, पंचायत सहायक और परिजनों पर हमला, जानिये पूरी घटना
फतेहपुर जिले के रसूलपुर गांव में ग्राम प्रधान अंकेश कुमार पर पंचायत सहायक सुनील कुमार और उसके परिवार ने हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: जिले के रसूलपुर गांव में ग्राम प्रधान अंकेश कुमार पर पंचायत सहायक सुनील कुमार और उसके परिवार ने हमला कर दिया। पीड़ित परिवार और एक सामाजिक संगठन ने शुक्रवार को इस मामले की डीएम से शिकायत की और घटना को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मारपीट की यह घटना 23 फरवरी को उस समय हुई, जब ग्राम प्रधान अपने घर के बाहर बैठे थे। पंचायत में ऑनलाइन आवास सर्वे का कार्य चल रहा था। आरोप है कि इसी बीच पंचायत सहायक अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। बात बढ़ने पर उसने और उसके परिवार ने प्रधान पर हमला कर दिया।
प्रधान ने किसी तरह घर के अंदर भागकर जान बचाई, लेकिन आरोपी उनका पीछा करते हुए घर में घुस आए। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो हमलावर भाग गए।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: फतेहपुर में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से हड़कंप, तीन लोग घायल, जानिये पूरा अपडेट
चुनावी रंजिश का मामला
ग्राम प्रधान अंकेश कुमार का आरोप है कि यह हमला पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि पंचायत सहायक सुनील कुमार का भाई पिछले साल चुनाव हार गया था, जिसके बाद से वह लगातार रंजिश रखे हुए था। प्रधान ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत सहायक ने पंचायत भवन पर अवैध कब्जा कर रखा है और वहां से काम कर रहा है।
चेतावनी के साथ कार्रवाई की मांग
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: दलित महिला से रेप के आरोपी को जानिये पुलिस ने कैसे दबोचा, सनसनीखेज खुलासा
घटना के विरोध में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नादिमुद्दीन उर्फ पप्पू के नेतृत्व में प्रधानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रशासन से आरोपी पंचायत सहायक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सभी ग्राम प्रधान मिलकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान श्रवण कुमार, अखिलेश कुमार, शैलेश कुमार सैनी, संजीव कुमार और राम रूप समेत कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।