फतेहपुर: 24 घंटे में बरामद हुई गुमशुदा नाबालिग, पुलिस ने ऐसे किया बरामद

फतेहपुर जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक गुमशुदा नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2025, 7:25 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक गुमशुदा नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने बालिका को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नाबालिग बालिका को उसकी बड़ी बहन ने पढ़ाई को लेकर डांट दिया था, जिससे नाराज होकर वह बिना बताए अपनी बुआ के घर, पक्का तालाब थाना कोतवाली क्षेत्र चली गई। जब परिजनों ने उसे काफी खोजा लेकिन नहीं मिली, तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय के नेतृत्व में गठित टीम ने तुरंत जांच शुरू की और बालिका को उसकी बुआ के घर से बरामद कर लिया। पुलिस ने मामले में नियमानुसार आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। बालिका के सुरक्षित मिलने पर उसके परिजनों ने फतेहपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय के साथ उपनिरीक्षक भारत सिंह, महिला कांस्टेबल ज्योति देवी शामिल थे। फतेहपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जनता में सुरक्षा को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है।