महराजगंज कोतवाली के सामने सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जा, SDM को सौंपा गया जांच
नगर में कोतवाली के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग से निकलने वाले सार्वजनिक रास्ते और खाद गड्ढा की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इससे न केवल स्थानीय नागरिक बल्कि पचासों गांवों के लोग आवागमन में परेशानी का सामना कर रहे हैं। प्रार्थीगण ने जिलाधिकारी से अवैध कब्जा हटवाकर रास्ता सुगम कराने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।