महराजगंज: कोतवाली में डंप PWD अभियंता की तहरीर, होटल व्यवसाई ने रातों रात हाइवे की नाली तोड़ बनाया रास्ता

पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता की तहरीर कोतवाली के रखा का रखा ही रह गया और होटल व्यवसाई ने रातों रात हाइवे का नाला तोड़ रास्ते का निर्माण करा लिया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 September 2024, 3:24 PM IST
google-preferred

 महराजगंज: जनपद के फरेंदा रोड पर स्थित एक होटल व्यवसाई द्वारा एनएच 730  सड़क के सर्विस रोड नाला का कवर और रेलिंग तोड़वा कर होटल में जाने के लिए रास्ता बनवा लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार एनएच सर्विस रोड पर स्थित नाला का कवर तोड़वाने के मामले में पीडब्ल्यूडी गोरखपुर के सहायक अभियंता द्वारा 12 सितंबर को जब कोतवाली में इसकी तहरीर दी गई तो 5 दिनों तक कोई कार्यवाही ही नही की गई।

 

कोतवाली पुलिस के सहयोग से होटल व्यवसाई ने रातों रात होटल में जाने के लिए हाइवे के तोड़े गए नाले के ऊपर रास्ता बनवा लिया गया है। जिसके चर्चा नगर में जोरों पर है। इस मामले मैं जब डाइनामाइट न्यूज़ ने शहर कोतवाल से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा की तहरीर डाक के द्वारा भेजी गई थी। तहरीर में किसी का नाम ही नहीं था तो कार्यवाही किसपर किया जाये।  

बोलीं पीडब्ल्यूडी की सहायक अभियंता 

इस मामले में पीडब्ल्यूडी की सहायक अभियंता गोरखपुर साम्भवी तिवारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताई कि तहरीर कोतवाली में 12 सितम्बर को ही दे दिया गया है जानकारी मिली है की रातोंरात रास्ता भी बनवा लिया गया है।

जहां तक हमें जानकारी है की अभी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। तहरीर देने के दौरान कोतवाल ने बताया था की हम इस मामले में जिला प्रशासन से बात करेंगे।