

उत्तर प्रदेश में झांसी के कोतवाली थानाक्षेत्र में वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी के कोतवाली थानाक्षेत्र में वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को वकील के मुंशी फजल अहमद की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद एसएसपी शिवहरि मीणा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की थी। आरोपी की तलाश में ही देर रात कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडेय की टीम चेकिंग कर रही थी।(वार्ता)