Maharajganj News: डीएम और एसपी ने कोतवाली में सुनी जन शिकायतें, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

महराजगंज में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने सदर कोतवाली पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनीं। कई मामलों का मौके पर निस्तारण कराया, तो कुछ शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंज: जनपद में प्रशासन जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर गंभीर दिखा। शुक्रवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने संयुक्त रूप से सदर कोतवाली में जन शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता मौजूद रहे और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने चौपरिया मुख्यालय तहसील गेट पर रामगोपाल और रामचन्द्र के बीच हुई मारपीट की शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए मौके का निरीक्षण किया और तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित को न्याय से वंचित नहीं किया जाएगा।

पूर्व थाना दिवस में आई शिकायतों की समीक्षा भी की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने शायरा खातून (ग्राम रामपुर बुजुर्ग) और इन्द्रजीत साहनी (नेहरू नगर, नगर पालिका महराजगंज) से मोबाइल पर संपर्क कर उनकी समस्याओं के निस्तारण की जानकारी ली। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उनकी समस्याओं का समाधान हो चुका है और वे संतुष्ट हैं।

इसके अलावा, प्रेमशीला देवी (बैजनाथपुर), रिंकु कुमार, संजय शर्मा (गौनरिया बाबू) और राजवती देवी (ग्राम सिसवा) के प्रार्थना पत्रों पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनता की शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण किया जाएगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर जितेन्द्र कुमार, एसएचओ निरभय सिंह, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल समेत अन्य अधिकारी और शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।

Location :