

महराजगंज के सदर कोतवाली पुलिस ने एक वांछित को लखिमा थरूआ टोला लुकपुरवा से गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः सदर कोतवाली पुलिस ने एक वांछित को गिरफ्तार किया है। लखिमा थरूआ टोला लुकपुरवा महराजगंज के इस अभियुक्त पर कई धाराएं दर्ज कर उसे जेल भेजा है।
जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अभियुक्त साजिद (20 वर्ष) पुत्र वाजिद निवासी लखिमा थरूआ टोला लुकपुरवा थाना कोतवाली को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 501/2024 धारा 137 (2), 87 बीएनएस के तहत केस पंजीकृत कर उसे जेल भेजा गया।