

फतेहपुर में दबंगों का कहर इस कदर बढ़ा है कि ससुराल आए युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना गांव निवासी वीनू 27 वर्ष पुत्र रामदास रैदास की प्रेम प्रसंग के चलते बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वीनू का ससुराल पहाड़पुर गांव में है और वहीं की एक युवती से उसका प्रेम संबंध बताया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, रविवार रात वीनू छुपकर युवती से मिलने गया था। तभी युवती के परिजनों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आक्रोशित परिजनों ने वीनू को लाठी-डंडों, बेल्ट से बुरी तरह पीटा। हैवानियत की हदें पार करते हुए उन्होंने प्लास से उसके नाखून तक उखाड़ दिए और उसे करंट भी लगाया गया।
घायल अवस्था में रातभर तड़पते रहे वीनू को सुबह परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक वीनू शादीशुदा था और उसकी दो मासूम बेटियां हैं और पत्नी के पेट में एक बच्चा तीन महीना का पल रहा है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी और परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ जाफरगंज होरी लाल, गाजीपुर थाना प्रभारी प्रमोद मौर्य एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य संकलित किए गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है।
थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।