Bengal Elections: TMC नेता के घर पर मिली EVM और VVPATs, चुनाव आयोग ने किया सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड

मतदान के बीच पश्चिम बंगाल से EVM को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। यहां टीएमसी नेता के घर से EVM और VVPATs बरामद किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 April 2021, 10:24 AM IST
google-preferred

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज तीन जिलों की 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। 

उलुबेरिया में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट बरामद की गई हैं। इस मामले में चुनाव आयोग ने सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें : बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

बीजेपी नेता ने टीएमसी पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। सूचना के मुताबिक ईवीएम मशीन कल रात ही मिली थी, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था और सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा था। मशीन मिलने के बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है। चुनाव आयोग का कहना है कि ये एक रिजर्व ईवीएम था, जिसका वोटिंग में इस्तेमाल नहीं हो रहा था। मामले में शामिल सभी दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।

वहीं सेक्टर ऑफिसर का इस बारे में कहना है कि जब तक हम सेक्टर ऑफिस पहुंचे, तब तक इसे सीएपीएफ ने बंद कर दिया था। बाद में मेरे असिस्टेंट सेक्टर ऑफिसर ने कहा कि हम इसे अपने रिश्तेदारों के यहां रख सकते हैं। मुझे नहीं पता था कि वह एक टीएमसी नेता है।

Published : 
  • 6 April 2021, 10:24 AM IST