

बेंगलुरू से वाराणसी जा रहे ‘इंडिगो’ एयरलाइन के विमान को मंगलवार को तकनीकी खराबी के चलते हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: बेंगलुरू से वाराणसी जा रहे ‘इंडिगो’ एयरलाइन के विमान को मंगलवार को तकनीकी खराबी के चलते हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विमानन कंपनी ने बताया कि एक अन्य विमान से यात्रियों को वाराणसी भेजा जाएगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ बेंगलुरू से वाराणसी जाने वाले ‘इंडिगो’ के विमान-6ई897 को एहतियात के तौर पर हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया। पायलट ने एक तकनीकी समस्या देखी और एहतियातन उसे हैदराबाद की ओर मोड़ दिया।’’
अभी विमान की आवश्यक जांच की जा रही है।
विमान में सवार यात्रियों की संख्या अभी पता नहीं चल पाई है।