Crime in UP: उन्नाव में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के तीन लोगों के घर में मिले शव, जानिये दर्दनाक घटना
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक घर के अंदर से एक ही परिवार के तीन लोगों के शव बरामद किये गये। तीन लोगों के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतकों में एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं। परिवार के तीन लोगों के शव मिलने को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है। आशंका जतायी जा रही है घर के अंदर अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण तीनों की मौत हुई।
➡️उन्नाव में तीन लोगों के शव मिलने से हड़कंप
➡️घर में मिले फौजी की पत्नी और दो बच्चों के शव
➡️मृतक महिला का पति भारतीय फौज में सूबेदार
➡️अंगीठी के धुएं से दम घुटने से मौत की आशंका
➡️मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी
➡️बांगरमऊ कोतवाली के न्यू कटरा मोहल्ला की घटना… pic.twitter.com/O0zv4FDXUvयह भी पढ़ें | रायबरेली में अपराध का ग्राफ बढ़ा, सड़क किनारे टीचर का शव बरामद
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 20, 2025
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह घटना बांगरमऊ कोतवाली के न्यू कटरा मोहल्ला की है। मृतकों की पहचान रचना सिंह उर्फ नीशू (35), उसका सात साल का बेटा वैभव और चार साल की बेटी वैष्णवी के रूप में की गई।
मृतक महिला का पति भारतीय फौज में सूबेदार के पद पर है तैनात और इस समय वे लद्दाख में तैनात है। बताया जाता है कि घर वालों ने जब फोन नहीं उठाया तो महिला के पति ने अपने छोटे भाई को फोन पर उसके घर जाकर देखने को कहा, जिसके बाद घर के अंदर तीनों के शव बरामद किये गये।
घटना की सूचना पर बांगरमऊ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे मे लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत, पति गंभीर, तीन बच्चे मां की मौत से अनजान
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: