रायबरेली: BJP MLA अदिति सिंह के आडियो वायरल, कांग्रेस, सपा ने घेरा भाजपा को

रायबरेली सदर क्षेत्र से भाजपा की विधायक अदिति सिंह के वायरल ऑडियो को लेकर सपा हुए कांग्रेस ने घेरा है। भाजपा से पूछा है क्या वे करेंगे अपनी इस संस्कारी विधायक पर कार्रवाही।

Updated : 6 September 2024, 3:13 PM IST
google-preferred

रायबरेली: यूपी (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) की सदर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक (BJP MLA) अदिति सिंह (Aditi Singh) एक ऑडियो वायरल (Audio Viral) हो रहा है। जिसमें वो एक शख्स की हड्डियां तुड़वाने की बात कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हालांकि पीड़ित युवक ने इस मामले में थाने में कोई शिकायत दर्ज नही कराई है। और न ही विधायक अदिति सिंह ने इस मामले में अभी तक कुछ कहा है। सूत्र बतातें हैं कि मामला जमीन की मलकियत का है। जिसको लेकर दोनों तरफ से एक दूसरे को देख लेने की बात कही जा रही है।

सपा, कांग्रेस ने घेरा

अदिति सिंह के इस ऑडियो पर अब यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से और समाजवादी पार्टी के नेता ने तीखा हमला किया और कहा कि ये बीजेपी की संस्कारों से भरी विधायिका है। सपा नेता मनोज यादव ने पूछा क्या योगी जी इन पर बुलडोजर की कार्रवाई करेंगे।

सपा नेता मनोज यादव ने एक्स पर बीजेपी विधायक की ऑडियो क्लिप को शेयर किया।अदिति सिंह बुरी तरह उस शख्स पर भड़कती हुई सुनी जा सकती है। सपा नेता ने लिखा- 'ये है बीजेपी की संस्कारों से भरी हुई विधायिका अदिति सिंह. कैसे एक व्यक्ति को धमकी और बदतमीजी से बात करती हुई पाई गई है, उम्मीद है कि सीएम योगी आदित्यनाथ जी कड़ी कार्यवाही करेंगें। बुल्डोजर चलेगा।'

अदिति सिंह का ऑडियो वायरल

अदिति सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अदिति सिंह की मां ने उस व्यक्ति को किसी काम के लिए फोन किया था। जिसका उसने सही तरीके से जवाब नहीं दिया। जिसके बाद बीजेपी विधायक को गुस्सा आ गया और उन्होंने गुस्से में उस शख्स को फोन कर दिया, ये ऑडियो क्लिप वायरल हो गई। 

अदिति सिंह ने फोन करते ही उस शख्स को कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारी माता जी ऐसे बात करने की। इस पर वो कहता है कि इज्जत दोगी तो इज्जत मिलेगी। तो अदिति कहती है कि अगर तुम्हें लाते पड़ेंगी तो क्या करोगे, जिसपर वो कहता है कि इतनी हिम्मत किसी में नहीं है। वो कहती है ठीक है अब हम तुम्हारी हड्डियां तुड़वाएंगे। तुम्हारी हिम्मत कैसे पड़ गई ऐसे बात करने की। इस दौरान वो उस शख्स से गाली गलौज भी करती है।

यूपी कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा है कि यह डायलॉग है रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह का। दरअसल विधायक जी किसी को हड़काने के लिए फोन की थीं। वो आदमी इनसे हड़का नहीं तो इन्होंने ऐसी भाषा बोलनी शुरू कर दी।

भाजपा सरकार में सचमुच गुंडई का लाइसेंस बंटा हुआ है। जिसके सहारे इनके हर कार्यकर्ता गुंडई की जुबान बोलने लगे हैं। विधायकों को तो यह लाइसेंस बांटने का टेंडर मिला हुआ है।

भाजपा वाले अपने लिए गुंडई को कानूनी दर्जा दे लें बस! क्योंकि सरेआम गुंडई करने में इन्हें कोई संकोच तो है नहीं।