सड़कों पर दिखा सीमेंट और बालू तो कटेगा चालान, जानिये महराजगंज प्रशासन ये खास अभियान

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई से बेखौफ़ होकर सीमेंट, बालू विक्रेताओं ने सड़कों पर अपना कब्जा जमा रखा है। इसको लेकर आज प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सड़कों  पर कब्जा करना पड़ेगा भारी
सड़कों पर कब्जा करना पड़ेगा भारी


महराजगंज: सड़क दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन आज गुरुवार को काफी सख्त नजर आया। मुनादी के माध्यम से सड़कों  पर सीमेंट, गिट्टी, बालू रखने वाले व्यापारियों को कड़ी चेतावनी दी गई है। प्रशासन का स्पष्ट निर्देश (Instruction) है कि अगर नाली या सड़कों पर गिट्टी, बालू, सीमेंट, छड़ रखी देखी जाएगी तो कल से इसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। 

यह किया प्रतिबंधित
उपजिलाधिकारी के निर्देश पर सड़कों (roads) या नाली (Drain) पर गिट्टी, बालू, छड़, सीमेंट रखना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। इसके लिए गुरुवार को सुबह से लेकर दोपहर तक नगर के विभिन्न स्थानों पर वाहन पर माइक लगाकर चेतावनी (alert) भी दी जा रही है। 
क्या कहते हैं एसडीएम
इस संबंध में उपजिलाधिकारी (Sub Collector) रमेश कुमार ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि अभी नगर में यह निर्देश जारी किए गए हैं। गांव-देहात क्षेत्रों में दौरे के दौरान भी व्यापारियों को निर्देश दिए जाते रहे हैं। जल्द ही नगर के बाद देहात क्षेत्रों में भी अभियान चलाया जाएगा। 










संबंधित समाचार