हिंदी
गोरखपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार साफ संदेश दिया है कि अपराधियों के लिए जनपद में कोई स्थान नहीं है। घटना के बाद से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था।
हत्या के प्रयास के मामले में बड़ी कार्रवाई
Gorakhpur: जनपद में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना एम्स पुलिस को एक अहम सफलता मिली है। हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि अपराधियों के लिए जनपद में कोई स्थान नहीं है।
पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष एम्स के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना एम्स पर पंजीकृत मु0अ0सं0 539/2025 से संबंधित अभियुक्त रामकेश निषाद पुत्र राममिलन निवासी रुद्रापुर टोला मथुरवा, थाना एम्स, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 352, 351(3), 324(4) एवं 109(1) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
पुलिस के अनुसार दिनांक 30 दिसंबर 2025 को अभियुक्त रामकेश निषाद ने पुरानी रंजिश और आपसी विवाद के चलते वादी पर जानलेवा हमला किया था। आरोप है कि अभियुक्त ने वादी को जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मारपीट की, जिससे वादी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में पीड़ित को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना एम्स पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था।
घटना के बाद से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था। थाना एम्स पुलिस द्वारा लगातार दबिश और सुरागरसी की जा रही थी। इसी क्रम में विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
इस सफलता में उपनिरीक्षक राजकुमार, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल शुभम सिंह की सक्रिय भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की तत्परता, सजगता और पेशेवर कार्यशैली की प्रशंसा की है।
Uttar Pradesh: गोरखपुर में पीड़िता को मिला न्याय, दुष्कर्म के दोषी को मिला कड़ा दंड
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। आम जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।