गोरखपुर: जलजमाव और उपेक्षा ने बनकटा सड़क को बनाया खड्डों का गढ़, ग्रामीणों में आक्रोश
गोरखपुर के खजनी तहसील अंतर्गत सिकरीगंज, लालपुर, बारी गांव बनकटा मार्ग और बनकटा-रकौली मार्ग की हालत पिछले पांच वर्षों से अत्यंत दयनीय है। सड़क पर जलजमाव और मरम्मत के अभाव ने इसे गड्ढों में तब्दील कर दिया है, जिससे राहगीरों, विशेषकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पढिए पूरी खबर