

अमेठी जनपद में चल रहे 15 वर्ष पुरानी स्कूल के वाहनों पर एआरटीओ अमेठी के द्वारा शिकंजा कशा गया। पीटीओ ने विद्यालय प्रबंधकों को निर्देश दिया।
वाहनो पर शुरू हुई ये कार्यवाही
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में चल रहे 15 वर्ष पुरानी स्कूल के वाहनों पर एआरटीओ अमेठी के द्वारा शिकंजा कशा गया। पीटीओ ने विद्यालय प्रबंधकों को निर्देश दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, निर्देश में साफ तौर पर बताया गया कि 15 वर्ष से पुरानी वाहनों को स्कूली छात्रों को लाने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। अगर किसी कारण बस वहां का रजिस्ट्रेशन 15 साल पहले का हुआ तो इस पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
विद्यालय प्रबंधकों पर मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, इस कार्यवाही को लेकर एक बार फिर विद्यालय प्रबंधकों पर मचा हड़कंप, वही इस दौरान पीटीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुराने वाहनों को लेकर सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है कि 15 वर्ष के पुराने वाहन विद्यालयों के छात्रों को लाने का कार्य नहीं करेंगे और अगर किसी कारण बस पुराने वाहनों पर छात्रों को लाया जाए गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय के प्रबंधकों को निर्देशित
यहीं नहीं वाहन स्वामी व स्कूल के प्रबंधकों पर भी कार्रवाई की जाएगी जिसको लेकर एक बार फिर से विद्यालय प्रशासन पर हड़कंप मच गया क्योंकि देखा जाए तो ज्यादातर बच्चों को पुराने वाहनों से ही अमेठी जनपद में लाया जा रहा है जो कि कहीं ना कहीं से दुर्घटनाओं को दावत देती जा रही हैं। ऐसे में पहले विद्यालय के प्रबंधकों को निर्देशित कर दिया जा रहा है बावजूद इसके अगर नहीं माना जाता है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, इस समय जिलों के स्कूल में कार्यवाही हो रही है। अमेठी में शिक्षा विभाग की लापरवाही से बड़े पैमाने पर अवैध स्कूलों का संचालन हो रहा था।जांच में पूरे जिले में 75 विद्यालय पाए गए जो जो गैर मान्यता प्राप्त थे।जिसके बाद सभी स्कूलों को बंद करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया गया था लेकिन स्कूल संचालकों ने स्कूलों को बंद नहीं किया।अब इसे लेकर बीएसए ने भी सख्ती करनी शुरू कर दी है।