रायबरेली में पुराने रास्ते को दबंगों ने ऐसे खुदवाया, मचा हड़कंप

रायबरेली से खबर सामने आई है। जिले में दबंगों के हौसले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जहां कानून से ज्यादा दबंगो का वर्चस्व दिखाई दे रहा है। पढिये पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से खबर सामने आई है। जिले में दबंगों के हौसले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जहां कानून से ज्यादा दबंगो का वर्चस्व दिखाई दे रहा है।जहां सालों पुराने रास्ते को जेसीबी से खोद डाला गया। जिसके कारण सैकड़ो ग्रामीणो का आवागमन बाधित होता दिख रहा है। डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पूरा मामला रायबरेली जिले के ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के बहेरवा मजरे मीरगंज का है।रास्ते मे इंटरलॉकिंग के दौरान गांव के ही एक युवक के द्वारा रास्ते मे खड़ंजा निर्माण में बाधा बन रहा है।

क्या है पूरा मामला 

भारत-रूस पर ट्रंप का हमला: टैरिफ की धमकी के बाद बोले- दोनों मिलकर अपनी डेड इकोनॉमी को ले जा रहे और नीचे

दरअसल आपको बता दे कि मीरगंज में दर्जनों दलित परिवार रहते है।ग्रामीणो का कहना है कि सैकड़ो साल पुराना रास्ता है और उस पर बहुत पुराना खड़ंजे का निर्माण भी है।लेकिन वर्तमान प्रधान के द्वारा इंटरलॉकिंग का निर्माण कराया जा रहा है।जिसपर गांव के रहने वाले अंकित का कहना है कि उनके भूमधरी जमीन से इंटरलॉकिंग लगाई जा रही है ।जिसपर ग्रामीणो ने शिकायत दर्ज कराई।जिसपर मौके पर नायब तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण किया ।औऱ जमीन की पैमाइस कर अंकित की भूमिधरी जमीन पर इंटरलॉकिंग लगाने के लिए मना किया।लेकिन ग्रामीणो के आवागमन को न रोकने की बात कही।लेकिन जैसे ही नायब तहसीलदार सम्भू शरण पाण्डेय मौके से गए।और इंटरलॉकिंग का निर्माण शुरू हुआ।तभी विपक्षी अंकित के परिवार के लोगो ने जेसीबी को बुलाकर रास्ते को खुदवा दिया।

सभी लोगो का आवागमन बाधित हो...

जानकारी के मुताबिक,  जैसीबी द्वारा रास्ते को खोदने का वीडियो भी ग्रामीणो ने बनाकर वायरल कर दिया। रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारी को मामले की जानकारी भी दी।लेकिन जानकारी मिलने के बाद भी मौके पर दुबारा कोई अधिकारी नही गया। वहीं ग्रामीणो का कहना है कि इस पुरवे में सभी दलित परिवार रहता है।अगर रास्ता न खुला तो हम सभी लोगो का आवागमन बाधित हो जाएगा।

भारत-रूस पर ट्रंप का हमला: टैरिफ की धमकी के बाद बोले- दोनों मिलकर अपनी डेड इकोनॉमी को ले जा रहे और नीचे

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 31 July 2025, 1:35 PM IST

Advertisement
Advertisement