

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस के रिश्तों पर तीखा हमला बोला है। भारत पर 25% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद उन्होंने ट्रुथ सोशल पर कहा कि भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाएं ‘डेड’ हैं और दोनों मिलकर इन्हें और नीचे गिरा सकते हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है।
डोनाल्ड ट्रंप (Img: Pinterest)
New Delhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और रूस को लेकर तीखा हमला किया है। 1 अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू करने की अमेरिकी घोषणा के बाद ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट 'ट्रुथ सोशल' पर एक भड़काऊ पोस्ट कर भारत-रूस के रिश्तों और आर्थिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं।
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, “भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाएं पहले ही मृतप्राय हैं और ये दोनों मिलकर इन्हें और नीचे ले जा सकते हैं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है।” उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और रूस के बीच व्यापार न्यूनतम है और यह ऐसा ही रहना चाहिए।
भारत-रूस की दोस्ती पर ट्रंप की आपत्ति
ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत और रूस के बीच व्यापारिक सहयोग लगातार मजबूत हो रहा है, खासकर ऊर्जा, रक्षा और कृषि क्षेत्रों में। अमेरिका पहले भी भारत की रूस से तेल खरीद और रक्षा उपकरणों को लेकर आपत्ति जता चुका है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Img: Pinterest)
हाल ही में रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने ट्रंप के रुख की आलोचना की थी, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा, “मेदवेदेव को समझना चाहिए कि वे अब राष्ट्रपति नहीं हैं और उन्हें अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना चाहिए क्योंकि वे खतरनाक ज़ोन में प्रवेश कर रहे हैं।”
भारत ने भी दिया जवाब
भारत सरकार ने ट्रंप की धमकी और टैरिफ के फैसले पर जवाब देते हुए कहा कि वह अपने किसानों, MSMEs और उद्यमियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत और अमेरिका निष्पक्ष और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते की दिशा में काम कर रहे हैं और भारत इसका हिस्सा बने रहने के लिए तैयार है।
डेडलाइन टली नहीं, ट्रंप का साफ संदेश
अमेरिका ने पहले अप्रैल में टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी, लेकिन फिर 90 दिन की मोहलत दी गई थी। अब ट्रंप ने साफ कर दिया है कि 1 अगस्त की डेडलाइन अंतिम है और इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “1 अगस्त अमेरिका के लिए महान दिन होगा। यह डेडलाइन अटल है।”