Bihar: पूर्व सीएम राबड़ी देवी से CBI टीम कर रही पूछताछ, बाहर RJD कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला

सीबीआई अधिकारी इस समय बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके आवास पर पूछताछ कर रहे हैं। पूरे अपडेट के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2023, 1:08 PM IST
google-preferred

पटना: सीबीआई टीम में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंची है। नौकरी के लिए जमीन घोटाले के मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई अधिकारी इस समय राबड़ी देवी से पूछताछ कर रहे है। सीबीआई की जारी पूछताछ के बीच राबड़ी देवी के आवास के बाहर आरजेडी कार्यकर्ता पूछताछ के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीबीआई ने पूछताछ के लिये पिछले दिनों राबड़ी देवी को नोटिस जारी किय था, जिसके बाद सोमवार को 12 सदस्यीय सीबीआई टीम IRCTC घोटाले बिहार की पूर्व सीएम से पूछताछ कर रही है।

राबड़ी देवी के बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी अपनी मां के साथ आवास में मौजूद हैं। राबड़ी देवी के वकील भी उनके आवास पर पहुंचे हैं। इस पूछताछ में क्या कुछ निकलकर सामने आता है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है। 

Published :