हिंदी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा T20 मुकाबला 11 दिसंबर को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में जीत हासिल कर भारत सीरीज़ में 1-0 से आगे है और अपनी बढ़त बढ़ाना चाहेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका की नजरें बराबरी पर होंगी।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 की पिच रिपोर्ट (Img: Internet)
Chandigarh: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज गुरुवार, 11 दिसंबर को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कटक में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर अपनी बढ़त 2-0 करने की कोशिश करेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मुकाबला वापसी का अवसर है और वे हर हाल में सीरीज़ को बराबर करना चाहेंगे।
मुल्लांपुर स्टेडियम पहली बार किसी पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेज़बानी करने जा रहा है, जिससे पिच को लेकर खास उत्सुकता है। दिसंबर में यहां ठंडा मौसम रहेगा और ओस मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकती है। यही कारण है कि यहां टॉस जीतकर टीमें आमतौर पर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेंगी।
Travel Day ✅
Hello from Chandigarh 👋#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lWKfY9R5Ie
— BCCI (@BCCI) December 10, 2025
IPL के दौरान इस मैदान पर खेले गए मैचों के नतीजे मिश्रित रहे- कभी 200+ के बड़े स्कोर बने, तो कई बार कम स्कोर वाले मुकाबले भी देखने को मिले। ऐसे में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को अपनी रणनीति हालात के अनुसार बनानी होगी। कटक में अप्रत्याशित पिच ने दोनों टीमों का परीक्षण किया था, और मुल्लांपुर में भी ऐसी ही चुनौती की उम्मीद है।
मुल्लांपुर में अब तक IPL के 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 5 मैच चेज़ करने वाली टीम ने जीते हैं, जो दर्शाता है कि दोनों परिस्थितियां संतुलित हैं, लेकिन ओस को देखते हुए दूसरी बल्लेबाजी को हल्का फायदा मिलता है। टॉस जीतने वाली टीमें यहां 63.64% बार मैच जीत चुकी हैं।
ये आंकड़े बताते हैं कि पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रहती है, लेकिन शुरुआती ओवर्स में गेंदबाज़ों को भी कुछ सहूलियत मिल सकती है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 32 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 19 मैच जीतकर मजबूत बढ़त बनाई है। दक्षिण अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच बिना परिणाम के समाप्त हुआ। भारतीय टीम आज होने वाले मुकाबले में इस बढ़त को 20 जीत तक पहुंचाने की कोशिश करेगी। सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भारत को मानसिक बढ़त भी देती है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच सीरीज़ में बने रहने की उम्मीदें क़ायम रखेगा।