हिंदी
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 26 नवंबर से 2 दिसंबर, 2025 तक सीबीआई एकेडमी, गाजियाबाद में “विदेश में इन्वेस्टिगेशन” पर इंडियन टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (ITEC) कोर्स आयोजित किया।
सीबीआई ITEC कोर्स किया आयोजित
New Delhi: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 26 नवंबर से 2 दिसंबर, 2025 तक सीबीआई एकेडमी, गाजियाबाद में “विदेश में इन्वेस्टिगेशन” पर इंडियन टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (ITEC) कोर्स आयोजित किया। ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन 26 नबंबर को CBI के एडिशनल डायरेक्टर श्री एन. वेणुगोपाल ने किया।
14 ITEC सदस्य देशों, यानी नेपाल, मलेशिया, मिस्र, ज़िम्बाब्वे, फ़िजी, भूटान, मालदीव, थाईलैंड, मंगोलिया, तंजानिया, केन्या, लाइबेरिया, घाना और वियतनाम के कुल 23 पार्टिसिपेंट्स ने एक हफ़्ते के प्रोग्राम में हिस्सा लिया।
सीबीआई के एडी एन. वेणुगोपाल ने 26 नवंबर को कोर्स के पार्टिसिपेंट्स के साथ बातचीत की और उन्होंने ट्रांसनेशनल क्राइम्स के मामलों में विदेश में इन्वेस्टिगेशन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। CBI एकेडमी हर साल ITEC मेंबर देशों के पार्टिसिपेंट्स के लिए ITEC कोर्स कराती है।
ये ITEC कोर्स मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स (MEA), गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया की स्पॉन्सरशिप में कराए जा रहे हैं। इस कोर्स का मकसद अवेयरनेस, नॉलेज और प्रैक्टिकल स्किल्स को बढ़ाना है, जो इंटरनेशनल इन्वेस्टिगेशन की मुश्किलों को कामयाबी से समझने के लिए ज़रूरी हैं।