Bulandshahr Encounter: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, तीन तस्करों के पैर में लगी गोली

डीएन ब्यूरो

बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना और अरनिया पुलिस की लखावटी बंबे पर आम के बाग में गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गौ तस्कर के पैर में लगी गोली
गौ तस्कर के पैर में लगी गोली


बुलंदशहर: जनपद के खुर्जा देहात थाना और अरनिया पुलिस की लखावटी बंबे पर आम के बाग में गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें दो गोकश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इसके बाद फरार हुए गोकशों से अरनिया पुलिस की मुठभेड़ गांव नगला शेखू के पास हुई जिसमें एक और बदमाश को गोली लग गई। पुलिस ने तीनों घायलों सहित चार गोकशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन तमंचे, 5 कारतूस, 4 खोखा, एक कार, दो बाइक, पशु काटने के औजार, पशुओं को बेहोश करने के तीन इंजेक्शन व दो नशीली दवाई और दो जिंदा गोवंश बरामद किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुधवार को एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार रात खुर्जा देहात पुलिस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लखावटी बंबे की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर आम के बाग के पास पुलिस को एक संदिग्ध ईको कार दिखाई दी। पुलिस ने बाग के अंदर गई तो कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये। पूछताछ का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। 

यह भी पढ़ें | बुलंदशहर में डबल एनकाउंटर से सनसनी, फायरिंग कर भागे बदमाशों से हुई मुठभेड़

जवाबी फायरिंग में बदमाश अकरम पुत्र अनीश निवासी मोहल्ला मलगोसा कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर और आरिफ पुत्र हमीद निवासी मोहल्ला कस्साबान कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके एक साथी असलम पुत्र कबीर निवासी टंकी वाला मोहल्ला कस्बा व थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ को भी गिरफ्तार कर लिया।

वहीं दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक से भागने में सफल रहे। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। इस पर थाना अरनिया पुलिस दशहरा फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग करने लगी जहां ग्राम नंगला शेखू की तरफ से एक बाइक पर 2 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। उनको रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया। बदमाशों की बाइक फिसलकर गिर गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश वशीम पुत्र सलीम कुरैशी निवासी मोहल्ला कोट कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर को गोली लग गई। वहीं, अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इसकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | Pilibhit Encounter: SP पीलीभीत समेत एनकाउंटर में शामिल टीम के हथियार कब्जे में लिए

घायल बदमाशों को जिला अस्पताल बुलंदशहर में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस, पशु काटने वाले औजार, नशीली दवाई, नशीले इंजेक्शन, कार ईको, 2 बाइक(एक चोरी की) तथा 2 जिंदा गोवंश बरामद हुए हैं।










संबंधित समाचार