फतेहपुर: BJP कार्यकर्ता ने कहा जय श्री राम, उपनिरीक्षक ने जड़ा थप्पड़

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा जय श्री राम कहने पर उपनिरीक्षक ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दो घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक के मांफी मांगने पर समझौता हुआ। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

उपनिरीक्षक ने जड़ा थप्पड़
उपनिरीक्षक ने जड़ा थप्पड़


फतेहपुर: जिले में असोथर (Asothar) थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा (Premmau Katra) के भाजपा नेता व बजरंग दल का कार्यकर्ता अनिकेत कुमार गुप्ता (Aniket Kumar Gupta) गाजीपुर विजयीपुर मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के चबूतरे पर बैठा था। चेकिंग के लिये जाते समय उपनिरीक्षक देवी दयाल वर्मा (Devi Dayal Verma) ने भाजपा नेता व बजरंग दल कार्यकर्ता को बुलाया और पूछा कि किसलिए बैठे हो।

अनिकेत ने कहा कि मैं रोज की भांति पूजा करने आता हूं और पूजा के बाद बैठ गया हूं। इस पर उपनिरीक्षक ने गाली गलौज करते हुए दो थप्पड़ जड़ दिये और कहा कि जय श्री राम क्या है। जय श्री राम मुझे नहीं पता। इसके बाद अनिकेत गुप्ता ने भाजपा नेता व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सूचना देते हुए थाने पहुंचे।

सभी पदाधिकारियों ने थाने का घेराव करते हुए उपनिरीक्षक को निलंबित करने की मांग करते हुए थाना परिसर में बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचना लगते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। हंगामा देखकर थाना प्रभारी और उपनिरीक्षकों के हांथ पैर फूल गए। दो घंटे चले धरना प्रदर्शन में थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य और उपनिरीक्षक के हाथ जोडकर मांफी मांगने पर पीड़ित और पदाधिकारियों के बीच सुलह हुआ। 

एसपी ने इस मामले में जानें क्या कहा?

एसपी (SP) ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीओ थरियांव अरुण कुमार रॉय (Arun Kumar Roy) को जांच करने के आदेश दिए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य (Vinod Kumar Maurya) ने कहा कि मौके पर हम नहीं थे। उपनिरीक्षक ने पीड़ित से माफी मांग ली है। माफी मांगने पर समझौता हो गया है।










संबंधित समाचार