Crime in Balrampur: बलरामपुर में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में पत्नी की हत्या करने के बाद झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने वाले कातिल पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
![एसपी विकास कुमार ने किया खुलासा](https://static.dynamitenews.com/images/2025/02/05/balrampur-husband-turned-out-to-be-the-murderer-of-his-wife-he-had-committed-the-murder-along-with-his-second-wife/67a360fe7cf71.jpg)
बलरामपुर: जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने कातिल पति और उसकी दूसरी पत्नी को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने मिलकर हत्या करने की साजिश को अंजाम दिया था।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई थी। लेकिन फॉरेंसिक टेस्ट से जुटाए गए साक्ष्यों से इतनी सफाई से घटना को अंजाम देने के बावजूद कातिल बच न सके। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
तानों से परेशान होकर बनाई साजिश
यह भी पढ़ें |
Crime in Balrampur: सुनसान रास्तों पर चलते हैं तो पढ़ें ये खबर, जानिये ये खौफनाक घटना
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 26 जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे जमील अहमद की दूसरी पत्नी शबनम ने पुलिस को फोन कर बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आया और उसकी सौतन शमसुलनिशा पर चाकू से हमला कर दिया। जब जमील मौके पर पहुंचा, तो उसकी पत्नी लहूलुहान जमीन पर पड़ी थी।
पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में शबनम को भी हल्की चोट लगी थी, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। पूछताछ के दौरान जमील और शबनम के बयानों में विरोधाभास मिला।
जांच में सामने आया कि शमसुलनिशा अक्सर शबनम को ताने मारती थी क्योंकि उसे बच्चे नहीं हो रहे थे। इससे नाराज होकर जमील और शबनम ने मिलकर शमसुलनिशा को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: चोरों ने घर में सेंधमारी कर लाखों का माल उड़ाया
सबूत मिटाने के बावजूद नहीं बच सके आरोपी
हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों ने खून से सने कपड़े और जूते वाशिंग मशीन में धो दिए। शबनम ने फर्श पर गिरे खून को साफ करने की भी कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से सबूत नहीं मिटा पाई। बाद में, खुद को हल्की चोट पहुंचाकर झूठी कहानी बनाई और पुलिस को फोन किया।
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू, खून से सने कपड़े, जूते, वाशिंग मशीन और सफाई के लिए इस्तेमाल किया गया वाशिंग पाउडर और ब्लीचिंग पाउडर भी बरामद किया।