Raebareli Road Accident: तेज रफ्तार बनी काल, स्कूटी सवार छात्र की मौके पर ही टूट गई सांसें; परिवार में कोहराम

रायबरेली जनपद के परशदेपुर चौकी क्षेत्र में बुधवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियाँ हमेशा के लिए समाप्त कर दीं। महानन्दपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में स्कूटी सवार 17 वर्षीय साहिल सिंह की मौत हो गई।

Raebareli: रायबरेली जनपद के परशदेपुर चौकी क्षेत्र में बुधवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियाँ हमेशा के लिए समाप्त कर दीं। महानन्दपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में स्कूटी सवार 17 वर्षीय साहिल सिंह की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर बिखर गए और आसपास के लोग दौड़े चले आए।

कैसे हुआ हादसा? 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हाजीपुर गांव निवासी साहिल सिंह पुत्र संजय सिंह बुधवार दोपहर स्कूटी से परशदेपुर की ओर जा रहा था। महानन्दपुर गांव पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बाइकें चकनाचूर हो गईं और साहिल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार गोलू, निवासी पूरे गजाधर (थाना उदयपुर, प्रतापगढ़), को हल्की चोटें आईं।

रायबरेली: ईओ ने रैन बसेरों का रात में किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर कही ये बात

परिवार में मचा कोहराम

हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल साहिल को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। घर में मौत की खबर पहुंचते ही मातम छा गया। साहिल कक्षा 11वीं का छात्र और परिवार का इकलौता चिराग था। मां बबिता बेटे की मौत से बेसुध हो गईं, वहीं बहनें अनुकृति और स्वीटी लगातार रोते हुए भाई को पुकारती रहीं-“अब केहका राखी बांधब...? हमार भइया हमका छोड़ के काहे चले गएन…” ये शब्द सुनकर मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम

सूचना पाकर चौकी इंचार्ज मोहित भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया था, जहां साहिल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रायबरेली: समाजवादी पार्टी कार्यालय में SIR प्रक्रिया को लेकर अहम बैठक, चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल

साहिल की मौत की खबर फैलते ही हाजीपुर गांव शोक में डूब गया। हर कोई यही कहता दिखा कि एक पल की तेज रफ्तार ने एक पूरे परिवार की रोशनी बुझा दी। गांव के लोग परिवार को सांत्वना दे रहे हैं, लेकिन मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 10 December 2025, 9:06 PM IST

Advertisement
Advertisement