यूपी एसटीएफ ने तीन तस्करों को 400 सौ किलो गांजा के साथ पकड़ा

डीएन संवाददाता

यूपी एसटीएफ ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के पास भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया है, साथ ही इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट



आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के पास से डीसीएम में लोड़ 4 कुंतल 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। इस मामले में तीन लोगों को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये तीनो शातिर तस्कर आजमगढ़ के नमस्ते यादव के लिए काम करते थे। गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों से पूछताछ की जी रही है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: ATM में छेड़छाड़ कर बैंकों को करोड़ो रूपये का लगाया चूना, पूरा गिरोह चढ़ा एसटीएफ के हत्थे 

डीसीएम से बरामद गांजा

गिरफ्तार किये गये तीनों युवकों की पहचान विजय, रविंदर और आनंद के रूप में हुई है जो काफी लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। गिरफ्तार किये गये युवकों ने बताया है कि गांजे की तस्करी आसाम प्रांत से लाकर के की जा रही थी। 

यह भी पढ़ेंं: UP STF ने किया BTC पेपर लीक मामले का पर्दाफाश, दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिक गिरफ्तार

तीनों तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि गांजा की कैविटी बनवाकर छुपाकर के डीसीएम के माध्यम से लाया ले जाया जाता था।
 










संबंधित समाचार